रीवा | जन भारत संदेश 07-अगस्त-2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी अनुभागों में कोरोना से बचाव के उपायों की निगरानी के लिए समिति गठन के आदेश दिये हैं। इस समिति का अध्यक्ष संबंधित अनुभाग के एसडीएम को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, बीएमओ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति में अनुभाग में संचालित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। यह समिति जिला स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समूह के कार्यों के अनुरूप कोरोना से बचाव के उपायों की निगरानी करेगी। समिति द्वारा मास्क तथा फेस कवर के उपयोग, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में कोरोना से सुरक्षा के उपायों का पालन करने की निगरानी करेगी।