मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपए

न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव से पहले राज्य के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब राज्य सरकार भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 4 हजार रुपए देगी। चौहान ने यह भी कहा कि वह 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।


मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद पीएम सम्मान निधिन योजना के लाभार्थी राज्य के 80 लाख किसानों को अब सालाना 10 हजार रुपए की सहायता मिलेगी। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना छह हजार रुपए दिए जाते हैं और राज्य सरकार सालाना 4 हजार रुपए देगी। केंद्र सरकार की ओर से 2 हजार रुपए की तीन किस्तें किसानों को दी जाती हैं, जबकि राज्य सरकार हर छह महीने पर 2 हजार रुपए उनके बैंक खातों में भेजेगी। 


भोपाल  में किसानों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को दो किस्तों में सालाना 4 हजार रुपए दिए जाएंगे।''


न्होंने कहा, ''हमने फैसला किया है कि किसानों के लिए सभी योजनाओं को जैसे रेवेन्यू सर्कुलर बुक के तहत राहत, पीएम किसान सम्मान निधि, 0 फीसदी ब्याज पर लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि को एक पैकेज के रूप में लागू किया जाएगा, ताकि किसानों का संपूर्ण विकास हो सके।''


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image