न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
भोपाल ! सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि से जुड़े जो तीन विधेयक संसद में पास हुए हैं, वे किसानों के हित में हैं और इससे किसानों का फायदा होगा और वे सशक्त बनेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विधेयकों का भी बचाव किया।
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की है, ताकि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जा सके। इतना ही नहीं सीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को मिलने वाली सम्मान राशि को 4 हजार रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। यानी पहले जहां किसानों को वार्षिक तौर पर केंद्र की तरफ से 6 हजार रुपए मिलते थे, वहीं अब उन्हें एक साल में कुल 10 हजार रुपए की मदद मिलेगी।