संपादक विवेक कुमार मिश्रा |
- |
इन्दौर | 19-अक्तूबर-2020 |
विधानसभा उपचुनाव सांवेर के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर श्री राज नारायण सोनी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित विभिन्न दल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए इंदौर जिले की सभी आबकारी वृत की टीमें सक्रिय रहीं। जिला उड़नदस्ता की आबकारी निरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह के नेतृत्व में वृत्त महू की दोनों टीमों की संयुक्त टीमों के साथ दबिश में ग्राम आम्बा चंदन में 78 पेटी देशी शराब एक खेत में स्थित मकान से जप्त की। जप्त मदिरा का मूल्य लगभग 3.75 लाख रूपये है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। |
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जप्त " विधानसभा उप निर्वाचन-2020 "