न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्र
रीवा | 21-अक्तूबर-2020
अनुसूचित जाति अंतरजातीय विवाह योजना के अन्तर्गत पीटीएस चौराहा के चाणक्य नगर की श्रीमती शालिनी के 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक संतोष सिंह तिवारी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वर या वधू में से एक के अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग का होने तथा दूसरे के सामान्य जाति का होने पर 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।