न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
रीवा 06 अक्टूबर 2020. अनुसूचित जाति के 25 व्यक्तियों को अत्याचार से पीड़ित होने पर 26.25 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है। 17 पीड़ितों को 75 हजार रूपये प्रत्येक के मान से 12.75 लाख रूपये, 3 पीड़ितों को 6 लाख रूपये तथा पांच पीड़ित को 1.50 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 7.50 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गयी है।
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक संतोष सिंह तिवारी ने बताया कि ग्राम बोदाबाग के छोटू उर्फ अजय साकेत, ग्राम घोरहा के रामजतन प्रजापति, ग्राम तमरा के सूरज साकेत, ग्राम लालगांव के किशन चिकवा, छोटू उर्फ कामता चिकवा, ग्राम बकछेरा के दिनेश साकेत, ग्राम बरहा के उमेश कुमार साकेत, ग्राम करहिया के अजय साकेत, ग्राम सुमेदा की श्रीमती कठुला साकेत, ग्राम दोही के सीताराम साकेत, ग्राम मरहा के राजेश साकेत, ग्राम कुंजी के रमापति साकेत, ग्राम चक्रमाठी के सिन्टू उर्फ मथुरा साकेत, ग्राम धोवखरी गेरूई टोला अंजू बसंल, ग्राम घोरहा की श्रीमती संजू साकेत, ग्राम दानी के अमित कुमार साकेत एवं ग्राम पाली की श्रीमती रामवती साकेत को 75 हजार रूपये प्रत्येक के मान से 12.75 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि ग्राम गोरगांव की श्रीमती बेवी बसोर, ग्राम बरहा 345 की श्रीमती निर्मला साकेत, ग्राम बकछेरा की श्रीमती जानकी साकेत, ग्राम कोठी की राखी साकेत एवं ग्राम अमरहा की श्रीमती सावित्री हरिजन को 1.50 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 7.50 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है। जिला संयोजक ने बताया कि गढ़ के ग्राम सरई की कंचन साकेत, ग्राम पटपरा की प्रतिभा उर्फ रोशनी प्रजापति एवं ग्राम पिपरी की श्रीमती ज्योति साकेत को 2 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 6 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है।