अवैध उत्खनन, भंडारण, परिवहन के खिलाफ कार्यवाही जारी
• विवेक कुमार मिश्रा संपादक
संपादक- विवेक कुमार मिश्रा
4 डंपर किए गए जप्त
होशंगाबाद | 19-अक्तूबर-2020
जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार 17अक्टूबर को विकासखण्ड बाबई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया के निर्देशन में राजस्व एवं होमगार्ड की टीम द्वारा से कार्यवाही रते हुए अवैध भण्डारण करते पाए गए 4 डंपर जप्त किए गए है। जप्त वाहनों को थाना बाबई परिसर में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। जप्त वाहनो पर रेत नियम 2019 नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। विकासखण्ड बाबई में की गई कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री आलोक पारे , नायाब तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव एवं होमगार्ड की टीम मौजूद रही।