न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्र
रीवा -19 अक्टूबर 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा टीएल पत्रों के निराकरण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की जा रही है। लंबित आवेदन पत्रों के निराकरण प्रतिवेदन के साथ बैठक में शामिल हों। खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों की शत-प्रतिशत आधार सीडिंग समय सीमा पूरी कराये। इसके लिए आयुक्त नगर निगम रीवा सभी वार्डों में अभियान चलाये। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी छूटे हुए हितग्राहियों की शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करायें। डुप्लीकेट आईडी तथा मृतक हितग्राहियों के नाम सूची से तत्परता से हटाये।
बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी शाला भवनों की साफ सफाई कराने तथा शालाओं में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने माध्यमिक शाला बैजनाथ में साफ सफाई न होने पर शाला के हेडमास्टर को निलंबित करने तथा बीईओ रीवा एवं जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण तथा सत्यापन के संबंध में समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम पंजीकृत किसानों द्वारा दर्ज धान के रकवे का सत्यापन करायें। धान के बोये गये वास्तविक रकवे के अनुसार उसका पंजीयन करायें। बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम को उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण तथा नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था की सतत निगरानी के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम इला तिवारी सभी एसडीएम, सीएमओ तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।