ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को 3 नवम्बर की तिथि दिलायी जा रही याद
संपादक- विवेक कुमार मिश्रा
-
अनुपपुर | 19-अक्तूबर-2020
 



 

 


     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी मिलिन्द कुमार नागदेवे के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले में सतत रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताया जा रहा है साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। सेक्टर अधिकारी बीएलओ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आजीविका स्वसहायता समूह के सदस्य सभी मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सतत रूप से प्रयास में लगे हुए हैं। पोस्टर बैनर वॉल पेंटिंग रंगोली सामूहिक मतदाता शपथ रैली घर घर दस्तक चुनावी पाठशाला आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इन अभियानों में निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करने, मतदान केंद्रों की सुविधाओं, दिव्यांग जनो की सुविधा हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को संदेश दिया जा रहा है मतदाताओं का भविष्य उन्ही के हाथ में हैं अपने मत कि प्रयोग करने के लिए अपनी राय देने के लिए वे स्वतंत्र हैं। सभी को 3 नवम्बर 2020 को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से दिया जा रहा है। लक्ष्य है सभी को उनका कर्तव्य याद दिलाना एवं अनभिज्ञता वश किसी भी मतदाता को उनके मताधिकार के प्रयोग से वंचित न होने देना है।




Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image