जिला पंचायत के सीईओ ने पंचायतों का किया औचक निरीक्षण

न्यू्ज़ जन भारत संदेश भोपाल


संपादक विवेक कुमार मिश्र


ग्राम पंचायत लैनबदरी के सचिव को किया निलंबित


रीवा | 21-अक्तूबर-2020


    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने आज जनपद पंचायत सिरमौर के विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर संबंधित सचिव के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने विभिन्न पंचायतों में 15वें वित्त की अनुपयोगी पड़ी राशि का उपयोग निर्धारित मापदण्डों के अनुसार 5 नवम्बर तक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यों की सतत समीक्षा करने तथा निर्माण एवं विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये। सीईओ ने कहा कि समस्त निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण किये जाये अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


    मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत लैनबदरी के सचिव प्रवीण कुमार द्वारा निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता करने पर तत्काल निलंबित कर दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत बम्हनी गड़ीहा में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत प्रगति न होने के कारण सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र एवं ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत ककरेड़ी में निरीक्षण के दौरान पंचायत में सचिव के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।


    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान नरेगा के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों के प्रगति का अवलोकन कर प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत चकदही के सचिव एवं रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत तिघरा के सचिव एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। सीईओ ने ग्राम पंचायत कुशवार के सचिव एवं रोजगार सहायक का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायत कोलहा की बस्ती में निर्मित कराये जा रहे पीसीसी रोड के गुणवत्ताविहीन होने पर ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव, रोजगार सहायक एवं उपयंत्री को चार दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


Popular posts
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं
Image
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image