न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्र
रीवा | 21-अक्तूबर-2020
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 13 स्थानों कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील सेमरिया के ग्राम बघरा में समयलाल पाण्डेय के घर तथा ग्राम अमरा वार्ड क्रमांक 19 में पंचवती साकेत के घर, नगर परिषद त्योंथर के वार्ड क्रमांक 5 में पुलई कुम्हार से राजेश के घर तक, नगर परिषद चाकघाट के वार्ड क्रमांक 13 में एनएसपीजी हास्टल, नगर परिषद नइगढ़ी के वार्ड क्रमांक 15 में राकेश साकेत के घर तथा नगर परिषद सेमरिया में नागेन्द्र सेन के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं।
कलेक्टर ने अनुभाग त्योंथर के ग्राम पंछा वार्ड क्रमांक 5 में बालेन्द्र तिवारी के घर से अनिल कुशवाहा के घर तक, तहसील सेमरिया के ग्राम भमरा में सुरेश कुशवाहा का घर, ग्राम बबैया में सुधा यादव का घर, ग्राम लैन वार्ड क्रमांक एक में रामकिशोर दाहिया का घर तथा इसी तहसील में ग्राम बीड़ा में एसपी सिंह गरहवार के घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने तहसील मऊगंज के ग्राम रकरी में कामता प्रसाद शर्मा के घर, तहसील सेमरिया के ग्राम ओबरा में सुषमा मिश्रा के घर से भी कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं।
कलेक्टर ने अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 20 अक्टूबर की मध्य रात्रि से इन स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।