कमलनाथ ने नहीं मांगी माफी तो बोले शिवराज- कमलनाथजी की निर्लज्जता की पराकाष्ठा है

न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल


20अक्टूबर 2020


भोपाल- मध्य प्रदेश की महिला एवं विकास मंत्री इमरती देवी पर टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ कांग्रेस इस बात को भुलाना चाहती है तो वहीं भाजपा इसे छोड़ने के मूड में नहीं है। ऐसे में नाथ चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर इस मामले को लेकर कहा कि कमलनाथजी की निर्लज्जता की पराकाष्ठा है। बहन इमरती देवी के आंसू पूरे देश ने देखे हैं लेकिन बावजूद इसके आप सिर्फ किंतु-परंतु करने पर विवश हुए हैं, लेकिन यह माफी नहीं, उससे भी बड़ा पाप है। यह कमलनाथजी का अहंकार है। वे अपने से श्रेष्ठ किसी को नहीं मानते हैं। आखिर वे सीधे-सीधे माफी क्यों नहीं मांगते हैं?


शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाए कि मैंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी लेकिन अभी तक उनकी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि राहुल गांधी ने कमलनाथ के इस बयान पर नाराजगी जताई है। राहुल गांधी के नाराजगी वाले बयान के बाद भी कमलनाथ अपनी बात पर कायम हैं। चौहान ने आगे कहा कि मेरा स्वभाव और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार हैं कि हम बेटियों के चरण धोकर माथे से लगाते हैं। हर मां बहन और बेटी का सम्मना हम ह्रदय से करते हैं लेकिन आपने ऊटपटांग शब्दों का प्रयोग करते हो और बाद में बचाव करते हो


वहीं शिवराज सिंह ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए कि कांग्रेस को अब भी इमरती देवी का नाम याद नहीं है। 24 घंटे पूरे देश ने देखा है। आपके मंत्रिमंडल की सदस्य रही हैं। आइटम को जायज ठहरा रहे हैं। अब कह रहे हैं कि मैं भी आइटम हूं। मैं कमलनाथ से उम्मीद क्या करूं, लेकिन सोनिया गांधीजी से फिर अपील कर रहा हूं। मैंने पत्र लिखा है, लेकिन उत्तर नहीं मिला है। मैंने लिखा था कि अगर जवाब नहीं मिला तो मैं समझ जाऊंगा कि आप उनके बयान से सहमत हैं। उन्होंने मुझे भी पत्र लिखा है। जिसका मैंने जवाब भी दिया है। खुद अपराध करते हैं और मुझे गाली देने लगते हैं। मायावती ने अपने भावों को व्यक्त किया है। उनके बयान में दर्द छलका है।


राहुल गांधी ने जताई नाराजगी


नाथ के आइटम वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार नाराजगी जताई और कहा कि कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं, वे चाहे जो भी हों, लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image