न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्र
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में पूर्व मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में हंगामा बरपा है। कमलनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?'' इस पर भीड़ में से आवाज आई इमरती देवी। तब कमलनाथ ने कहा कि ''मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था...ये क्या आइटम है....ये क्या आइटम है।'' बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी माननीय द्वारा किसी महिला पर इस तरह से आपत्तिजनक बयान सामने आया है। आइए डालते हैं ऐसे ही चंद विवादित बयानों पर एक नजर: