न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्र
सिंगरौली | 22-अक्तूबर-2020
आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही अब अपना आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। लोक सेवा प्रबंधक आशीष दुबे ने बताया कि आयुष्मान योजना के हितग्राही लोक सेवा केन्द्र से निर्धारित सेवा शुल्क देकर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। सिंगरौली जिले में यह सेवा शीघ्र ही प्रारंभ की जायेगी। लाभार्थी कार्ड प्रदाय में अधिक शुल्क मांगे जाने पर संबंधित द्वारा इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर की जा सकती है।