न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
रीवा 06 अक्टूबर 2020. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में गंभीर और जटिल रोगों का सफलता पूर्वक उपचार किया जा रहा है। जिन रोगों के उपचार के लिये विंध्य क्षेत्र के लोग जबलपुर, नागपुर, दिल्ली, लखनऊ, बनारस, भोपाल तथा अन्य शहर जाते थे उनका उपचार अब रीवा में हो रहा है। शक्ति नगर जबलपुर निवासी श्रीमती मंजू सिंह के हृदय बाल्व बदलने का ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया। डॉ. अभिजीत सिंह तथा उनके सहयोगियों द्वारा यह सफल ऑपरेशन किया गया।
जबलपुर निवासी श्रीमती मंजू सिंह पिछले 15 वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित है। उनके हृदय का एक बाल्व खराब हो गया है। वे कईबार जबलपुर तथा नागपुर में उपचार करा चुकी हैं। उनके परिवार की आय सीमित है। बाल्व बदलने के लिये हृदय के ऑपरेशन में बड़े अस्पतालों में आने वाले 10 से 35 लाख रूपये का खर्च उठा पाना उनके लिए बहुत बड़ी समस्या थी। ऐसे में आयुष्मान योजना से श्रीमती सिंह का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन हुआ। मात्र एक लाख रूपये के खर्च पर उनके हृदय का खराब बाल्व बदल दिया गया। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधाओं को खुले मन से प्रशंसा की। गंभीर रोगों से पीड़ित गरीब रोगियों को लेकर उपचार सुविधा देने के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा के लिए वरदान बन गया है।