मुख्यमंत्री आज करेंगे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण 

न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल


रीवा 06 अक्टूबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 9.30 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 10.40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 10.45 बजे हवाई पट्टी चोरहटा से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे ग्राम पड़िया जिला सतना पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री कश्मीर में आतंकवादियों से संघर्ष में शहीद हुए सीआरपीएफ के जांबाज धीरेन्द्र मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा उनके परिजनों से भेट कर सांत्वना देंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11.15 बजे पड़िया से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 399 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल मैदान हेलीपैड रीवा से हेलीकाप्टर के द्वारा दोपहर 1.45 बजे चाकघाट के लिये प्रस्थान कर दोपहर 2.05 मिनट पर चाकघाट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट पहुंचकर दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री दिवंगत श्री तिवारी के पैतृक आवास जाकर परिजनों से भेट भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर बाद 2.35 बजे हेलीकाप्टर से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.05 बजे हवाई पट्टी सतना पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 3.45 बजे शासकीय वायुयान से सतना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।


Popular posts
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
रोग की पहचान, फॉलोअप और समय पर सही उपचार महत्वपूर्ण : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
Image