न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
रीवा 06 अक्टूबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा में नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 399 करोड़ 30 लाख रूपये की कुल लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 203 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह में 195 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि समारोह में 150 करोड़ रूपये की लागत के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 9.99 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पोषण आहार संयंत्र पहड़िया तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा 381 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बनायी गई पांच सड़कों का लोकार्पण करेंगे। समारोह में नव निर्मित 9 शासकीय हाईस्कूल भवनों तथा 28 गौशालाओं का भी लोकार्पण किया जायेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी देगी पोषण जागरूकता का संदेश
रीवा 06 अक्टूबर 2020. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरूकता तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाली प्रदर्शनी लगायी गई है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि सितम्बर माह को पूरे जिले में पोषण जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करके पोषण जागरूकता के संदेश दिये गये। इस क्रम में 7 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लोकार्पण समारोह स्थल पर भी पोषण जागरूकता प्रदर्शनी लगाई जा रही है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कन्या पूजन करके बेटियों को सम्मानित करेंगे।