निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ हर पात्र दिव्यांगों को दिलायें – कलेक्टर

न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल


संपादक विवेक कुमार मिश्र


जिला स्तरीय लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न


रीवा | 21-अक्तूबर-2020


    राष्ट्रीय न्यास अन्तर्गत गठित जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक आज जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र में कलेक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पात्र दिव्यांगजनों को दिलाया जाय इसके लिए कियोस्क सेंटर, एमपी ऑनलाइन आदि केन्द्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार हो ताकि अधिक से अधिक स्वपरायणता, प्रमस्तिक वात, मानसिक मंदता व बहु-विकलांग जन इसका लाभ प्राप्त कर सकें। बीपीएल के दिव्यांग पात्र हितग्राहियों की 250 रूपये की अंशदान राशि रेडक्रास द्वारा प्रदत्त की जायेगी।


    कलेक्टर ने कहा कि लोकल गार्जियन शिप के लिये निकायों को प्रति निकाय 100 का लक्ष्य प्रदान किया जाय ताकि नवम्बर माह तक जिले में अधिक से अधिक लोकल गार्जियन के आवेदन पत्रों का परीक्षण कर इनमें कमियों की पूर्ति कराते हुए निराकरण करने नये पात्र लोगों को जिला मुख्यालय में लाये जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता के भाव रखें समाज में उन्हें भी पूरा सम्मान व हक दिलाना आवश्यक है। कलेक्टर ने निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार पर बल दिया तथा अपेक्षा की कि जिले में टीम भावना के साथ अधिकारी व रेडक्रास के सदस्य कार्य कर अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगों को इससे सम्बद्ध कर सकेंगे। जिससे उनकों अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी होने, बाल्य रोगी, थैरेपी, दवाइयों व चिकित्सा हेतु की गई यात्राओं की प्रतिपूर्ति बीमा के माध्यम से हो सके। उन्होंने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को इन कार्यों में समन्वय बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्रीमती सुशीला दुबे ने जानकारी दी कि जिले में 351 प्रकरणों पर लोकल गार्जियन शिप दी जा चुकी है। शेष पात्र 16 आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही की जा रही है। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, डॉ. सज्जन सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे विनोद श्रीवास्तव, एके खान, डॉ. राबिन गोयल एवं लोकल लेवल कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image