भ सभी को मिले यह सुनिश्चित करने के लिए आर.एम.साहू प्रभारी संभागीय उपायुक्त के द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों के व्यापारियों हेतु कैम्प का आयोजन किये जाने के निर्देश सभी वृत्त कार्यालयों को जारी किये गये हैं। जिसके अनुक्रम में श्री अभिनव त्रिपाठी, सहायक आयुक्त बैढ़न द्वारा प्रस्तावित किया गया कि श्रीमती करूणा माथुर राज्यकर अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 22.10.220 को होटल मधुसूदन गांधी चौक सीधी में सुबह 11 बजे से सरल समाधान हेतु कैम्प का आयोजन किय जायेगा। श्री त्रिपाठी द्वारा सीधी जिले के सभी व्यावसायिओं और करसलाहकारों से अपील की गई है कि वे अपनी सभी पुरानी बकाया का समाधान एक मंच पर करें जिसमें शासन द्वारा उन्हें रियायत दी जा रही हैं। अपनी पुरानी बकाया में छूट का लाभ प्राप्त करें तथा भविष्य में होने वाली अप्रिय स्थिति से बचें तथा इस कैम्प में आकर अपनी पुरानी बकाया के संबंध में सभी जिज्ञासाओं का हल भी विधि अनुकूल ढ़ंग से प्राप्त करें।
<no title>