न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्र
रीवा=*श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक एस.एन. प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं थाना समान की पुलिस टीम ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिये पैसे की मांग करना न देने पर स्कूटी की तोडफोड करना व जांन से मार देने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार-
घटना का विवरण -
फरियादी शिवानंद सोनी पिता रामवतार सोनी उम्र 19 साल निवासी रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान हाल बाणसागर कोलोनी किराये का मकान थाना समान जिला रीवा का दिनांक 16.10.2020 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 16/10/20 को 08.30 बजे रात मै अपनी दीदी की नई स्कूटी से सराफा मार्केट से अपने घर जा रहा था जैसे ही द्वारिकानगर ग्रीन लैण्ड के पास पहुचा तो आरोपी लालू उर्फ आदित्य प्रताप सिंह अपने साथी भइयू सिंह के साथ मिला, रास्ता रोककर मॉ बहन की अश्लील गाली देते हुये शराब पीने के लिये 500 रूपये मागे मेरे द्वारा न देने पर गाली गुप्तार करते हुये स्कूटी की हेडलाईट मुक्का मारकर तोड दिये, तथा लात पैर से स्कूटी के आगे का बम्फर तोड दिये। रिपोर्ट पर थाना समान मे *अप.क्र. 368/20 धारा 341,294,327,427,506,34 ताहि* कायम किया जाकर विवेचना की गई। दौरान विवेचना आरोपी लालू उर्फ आदित्य प्रताप सिंह को दिनांक 19/10/20 को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक 20/10/2020 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
नाम गिरफ्तार आरोपी – *आदित्य प्रताप सिंह पिता अरूणेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 30 साल निवासी पीटीएस चौराहा व्यंकट बटालियन रीवा (म.प्र.)*
महत्वपूर्ण भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, सउनि गजेन्द्र सिंह, आर0 480 विनोद तिवारी, आर0 497 प्रकाश तिवारी आर0 859 रामदरश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।