मुख्यमंत्री जल निगम द्वारा 129 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत की कदैला ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाये जा रहे एक करोड़ 16 लाख रूपये की लागत के 33 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का शिलान्यास करेंगे। समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा पांच करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे चार कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों तथा 35 करोड़ 80 लाख रूपये लागत की 25 ग्रामीण सड़कों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से बनायी जा रही नल-जल योजनाओं तथा शिक्षा विभाग द्वारा सात करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे शासकीय माडल स्कूल हनुमना एवं सौ सीटर बालक तथा सौ सीटर बालिका छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं।
समारोह में मुख्यमंत्री 75 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे।