न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
संपादक विवेक कुमार मिश्र
रीवा 22 अक्टूबर 2020. कलेक्टर इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण के लिये 24 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से बैठक आयोजित की गयी है। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित होगी।
कलेक्टर ने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे एल-1, एल-2, एल-3 शिकायतों का निराकरण करने वाले अधिकारियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिये है कि विकासखण्ड स्तर की सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण पोर्टल में दर्ज कराकर शिकायतवार पृथक-पृथक प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहे। प्रतिवेदन स्पष्ट एवं साक्ष्य के साथ हो ताकि शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जा सके। प्रतिवेदन स्पष्ट न होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।