कैबिनेट विस्तार के बाद और बढ़ा शिवराज का दर्द, 'अपने' हुए नाराज

 न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल

एमपी में कैबिनेट विस्तार के बाद एक बार फिर से पूर्व मंत्री का दर्द छलका है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि महाकौशल और विंध्य की उपेक्षा हो रही है।

    

हाइलाइट्स:

कैबिनेट विस्तार के बाद एक बार फिर से पूर्व मंत्री छलका दर्द

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर बयां किया दर्द

अजय विश्नोई ने कहा, 'महाकौशल' अब उड़ नहीं, फड़फड़ा सकता है

शिवराज कैबिनेट के तीसरी विस्तार में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोगों को मिली है जगह

भोपाल

शिवराज कैबिनेट का तीसरी बार विस्तार हो गया है। तीसरी विस्तार के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया समर्थकों को साधने की कोशिश की है। लेकिन बीजेपी के पुराने दिग्गजों को फिर से संतोष करना पड़ा है। इस बार भी कैबिनेट में महाकौशल और विंध्य के लोगों को जगह नहीं मिली है। इसके बाद पूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई का दर्द छलका है।

पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्वनोई ने शिवराज कैबिनेट के विस्तार के बाद लिखा है कि 'महाकौशल' अब उड़ नहीं सकता, फड़फड़ा सकता है। एमपी में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है। ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा बीजेपी विधायक मंत्री है। सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा बीजेपी विधायक मंत्री है

उन्होंने आगे लिखा कि महाकौशल के 13 बीजेपी विधायकों में से एक को और रीवा संभाग में 18 बीजेपी विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते। महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा। खुशामद करते रहना होगा।

गौरतलब है कि अजय विश्नोई पहले भी नाराजगी जता चुके हैं, जब दूसरी बार शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ था। अजय विश्वनोई एमपी बीजेपी के सीनियर नेता हैं। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि शिवराज कैबिनेट में जगह मिलेगी। लेकिन विस्तार में सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के 2 लोग तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मौका दिया गया है। ऐसे में फिर से अपने लोगों का दर्द छलक कर सामने आने लगा है।

Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image