प्रदेश का पहला मामला, बहु को मिली ससुर के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति

 

 दैनिक जन भारत संदेश भोपाल संपादक विवेक कुमार मिश्र

भोपाल। कोविड के विशेष परिस्थितियों के चलते राज्य शासन की उदार अनुकंपा नियुक्ति यानी आश्रित को नौकरी का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसके तहत एक बहु को इसका लाभ मिला है. यह प्रदेश का पहला मामला है, जहां कोविड-19 की परिस्थतियों के मद्देनजर कम समय में ही एक बहु की अनुकंपा नियुक्ति हुई है।

बहू को मिली अनुकंपा नियुक्ति:- दरअसल, भागीरथ यादव सहायक के पद पर आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित में पदस्थ थे. जिनका कोविड संक्रमण के कारण 11 अप्रैल 2021 को देहांत हो गया था. साथ ही इनकी पत्नि किरण यादव का देहांत 17 अप्रैल 2021 और पुत्र प्रमोद यादव का भी देहांत 8 अप्रैल 2021 को हो गया था जिसके कारण इस परिवार में बहु शर्मिला यादव और उनके दो पुत्र 6 वर्षीय शिवांस और 2 वर्षीय शिवाय ही बचे थे परिवार की इस विशेष परिस्थिति के मददेनजर बहु शर्मिला यादव ने अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन संचालक मण्डल को सौंपा था।


प्रदेश में दिखा घोषणाओं का असर:- बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति में पत्नि/पुत्र/अविवाहित पुत्री ही विशेष परिस्थितियों में सम्मिलित हो सकते हैं. कलेक्टर ने इस मामले को विशेष प्रकरण मानकर अपनी अनुशंसा सहित आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं को प्रेषित किया था. जहां से इस मामले में बहु को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की सहमति प्राप्त हुई है. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाऐं सुरेश सावले को इस प्रकरण में बहु शर्मिला यादव को अविलम्ब अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिये हैं. दरअसल, प्रदेश सरकार की कोविड-19 के तहत विपरीत परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अब घोषणाओं का असर दिखने लगा है।

Popular posts
डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मनगवां क्रमांक 2 में शराब की दुकानों में मची लूट,आबकारी विभाग की मिलीभगत से मची लूट
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image