प्रदेश का पहला मामला, बहु को मिली ससुर के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति

 

 दैनिक जन भारत संदेश भोपाल संपादक विवेक कुमार मिश्र

भोपाल। कोविड के विशेष परिस्थितियों के चलते राज्य शासन की उदार अनुकंपा नियुक्ति यानी आश्रित को नौकरी का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसके तहत एक बहु को इसका लाभ मिला है. यह प्रदेश का पहला मामला है, जहां कोविड-19 की परिस्थतियों के मद्देनजर कम समय में ही एक बहु की अनुकंपा नियुक्ति हुई है।

बहू को मिली अनुकंपा नियुक्ति:- दरअसल, भागीरथ यादव सहायक के पद पर आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित में पदस्थ थे. जिनका कोविड संक्रमण के कारण 11 अप्रैल 2021 को देहांत हो गया था. साथ ही इनकी पत्नि किरण यादव का देहांत 17 अप्रैल 2021 और पुत्र प्रमोद यादव का भी देहांत 8 अप्रैल 2021 को हो गया था जिसके कारण इस परिवार में बहु शर्मिला यादव और उनके दो पुत्र 6 वर्षीय शिवांस और 2 वर्षीय शिवाय ही बचे थे परिवार की इस विशेष परिस्थिति के मददेनजर बहु शर्मिला यादव ने अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन संचालक मण्डल को सौंपा था।


प्रदेश में दिखा घोषणाओं का असर:- बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति में पत्नि/पुत्र/अविवाहित पुत्री ही विशेष परिस्थितियों में सम्मिलित हो सकते हैं. कलेक्टर ने इस मामले को विशेष प्रकरण मानकर अपनी अनुशंसा सहित आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं को प्रेषित किया था. जहां से इस मामले में बहु को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की सहमति प्राप्त हुई है. कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाऐं सुरेश सावले को इस प्रकरण में बहु शर्मिला यादव को अविलम्ब अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिये हैं. दरअसल, प्रदेश सरकार की कोविड-19 के तहत विपरीत परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अब घोषणाओं का असर दिखने लगा है।

Popular posts
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को दिया गया मैसेज
Image
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी को नमन किया
Image
मैहर के आरपी पैलेस में चैम्बर ऑफ कॉमर्स सतना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
अग्रवाल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन पर पहुंचे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी*